Kullu News: मंडी शिवरात्रि में इस बार भी शामिल होंगे देवता खुडीजल
कुल्लू। जिला कुल्लू के अधिष्ठाता देवता खुडीजल इस वर्ष भी मंडी शिवरात्रि में पूरे लाव-लश्कर के साथ भाग लेंगे। मंगलवार को देहुरी मंदिर में देवता के मुख्य कारकूनों और हारियानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। देवता खुडीजल का रथ 21 फरवरी को देहुरी मंदिर से रवाना होगा। बैठक में देवता के मंडी दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें पांच गांवों के प्रतिनिधियों, जेठीहार, नब्बे मुजारे के वरिष्ठ दरोगा व जिला मंडी के मानगढ़ के कारदारों ने भाग लिया। कारदार शेर सिंह, कायथ पूर्ण शर्मा व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुमार दत्त शर्मा ने बताया कि 2024 के बाद इस वर्ष भी देवता मंडी शिवरात्रि में भाग लेंगे, जिस पर सभी कारकूनों व हारियानों की सहमति बनी।कायथ पूर्ण शर्मा ने कहा कि देवता 21 फरवरी को देहुरी मंदिर से रवाना होंगे और रात्रि ठहराव बिहनी गांव में करेंगे। 22 को जंजहैली पहुंचेंगे। 23 को बगस्याड, 24 को गोहर और 25 फरवरी को घासनू पहुंचेंगे। 26 फरवरी को अधिष्ठाता देवता मंडी शिवरात्रि में शिरकत करेंगे। देवता के शिवरात्रि जाने पर देवलुओं में उत्साह है। बैठक में बजंतरियों ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में भी देवता खुडीजल ने करीब 100 साल बाद मंडी शिवरात्रि में भाग लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 17:05 IST
Kullu News: मंडी शिवरात्रि में इस बार भी शामिल होंगे देवता खुडीजल #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar