Delhi News: नक्षत्र मेले में इस बार ज्योतिष के साथ जुड़ेगा आयुर्वेद
10 जनवरी से भारत मंडपम में होगा ज्योतिष, आयुष और वेलनेस का संगमअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली।भारत मंडपम में इस बार नक्षत्र मेले के साथ आयुर्वेद भी जुड़ेगा। 10 से 18 जनवरी तक चलने वाले मेले में आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य और भारतीय परंपरा एक साथ दिखेंगे। नक्षत्र मेले का यह 19वां संस्करण और आरोग्यम का दूसरा संस्करण होगा। इसमें 150 से अधिक प्रतिभागी अपने उत्पादों के साथ हिस्सा लेंगे। करीब 20 से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। 25 हजार वर्गमीटर के क्षेत्र में मेला आयोजित होगा। आईटीपीओ और फ्यूचर पॉइंट मिलकर इसका आयोजन करेंगे। शुक्रवार को भारत मंडपम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईटीपीओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेमजीत लाल, एफए एंड सीएओ राजकुमार ठाकुर, डीजीएम विवेकानंद, फेयर ऑफिसर नरेंद्र कुमार और फ्यूचर पॉइंट के डॉ अरुण बंसल व आभा बंसल ने मेले से जुड़ी जानकारी साझा की। प्रेमजीत लाल ने बताया कि नक्षत्र देश के सबसे खास मेले में से एक है। इसमें ज्योतिष, वास्तु, आध्यात्मिकता और समग्र जीवनशैली के समाधान मिलेंगे। इसके साथ आयोजित आरोग्यम मेले के भीतर आयुष, हर्बल, ऑर्गेनिक और वेलनेस सेक्टर को एक साझा मंच मिलेगा। दोनों आयोजन मिलकर स्वास्थ्य, सद्भाव और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल नक्षत्र और आरोग्यम मेले में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों और करीब 20,000 आगंतुकों ने हिस्सा लिया था। इस बार आयोजन को और बड़ा और प्रभावशाली रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागी अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित करेंगे। आईटीपीओ ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी रियायत पर स्टॉल देने का निर्णय लिया है। मेले में नक्षत्र नॉलेज कॉन्क्लेव, आरोग्यम लाइव एरीना और स्वास्थ्य रत्न पुरस्कार इस बार आकर्षण का केंद्र होंगे। यह आयोजन हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। लोगों की एंट्री फ्री रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:48 IST
Delhi News: नक्षत्र मेले में इस बार ज्योतिष के साथ जुड़ेगा आयुर्वेद #ThisTime #AyurvedaWillBeCombinedWithAstrologyAtTheNakshatraFair. #SubahSamachar
