Noida News: इस बार दिवाली से एक दिन पहले ज्यादा खराब रही हवा

पिछले साल छोटी दिवाली के दिन 221 और इस बार 287 रहा ग्रेटर नोएडा का एक्यूआईमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिवाली से एक दिन पहले रविवार को ग्रेनो का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब पहुंच गया है। ग्रेनो का एक्यूआई 287 रहा। जो पिछले साल दिवाली से एक दिन पूर्व से अधिक रहा है। पिछले साल छोटी दिवाली का एक्यूआई 221 रहा था। दिवाली पर शहर का एक्यूआई रेड जोन में 300 से लेकर 400 तक पहुंचने की उम्मीद है। इस दिवाली पर ग्रीन पटाखे छोड़ने की अनुमति है। जिस कारण इस बार वायु प्रदूषण बढ़ने की उम्मीद है। पिछले 5 दिन से ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 200 और 300 के बीच बना हुआ है। जबकि माह के 19 दिन में से 10 दिन एक्यूआई येलो जोन में 101 स 200 के बीच रहा। बारिश के कारण केवल एक दिन ग्रीन जोन में एक्यूआई पहुंचा था। 8 दिन एक्यूआई ऑरेंज जोन में रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा खराब होने वाली है। लोगों का कहना है कि जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है। पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। धूल उड़ रही है। ऐसे में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: इस बार दिवाली से एक दिन पहले ज्यादा खराब रही हवा #ThisTimeTheAirWasWorseADayBeforeDiwali. #SubahSamachar