Jodhpur News: शेरगढ़ में बस ट्रैवल्स के बीच हिंसक झड़प, बंदूक तानने का वीडियो वायरल; पुलिस ने शुरू की जांच
जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो निजी बस ट्रैवल्स कंपनियों के बीच विवाद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बस में घुसकर चालक और स्टाफ को बंदूक से धमकाया। यह पूरी घटना बस में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, विवाद बस के रूट और यात्रियों को लेकर हुआ। वायरल वीडियो में कुछ युवक बस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो चालक के सिर पर 12 बोर की बंदूक तानकर उसे धमकाते हैं। वीडियो में हमलावरों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं, जो चालक से “रूट छोड़ दो” या “बिजनेस बंद करो” जैसी बातें कह रहे हैं। बस चालक ने बताया कि आरोपियों ने बस को जबरन रोककर तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की मौजूदगी के कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। ये भी पढ़ें-Rajasthan News: वंदे मातरम कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का हंगामा, उच्चैन SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर बवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि शेरगढ़ क्षेत्र में बस ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा पहले भी रही है, लेकिन अब इसमें हथियारों के इस्तेमाल से स्थिति खतरनाक हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने खुलेआम बंदूक लहराने जैसी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 18:35 IST
Jodhpur News: शेरगढ़ में बस ट्रैवल्स के बीच हिंसक झड़प, बंदूक तानने का वीडियो वायरल; पुलिस ने शुरू की जांच #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #Police #Dispute #Bus #Gun #SubahSamachar
