Noida News: इस वर्ष भी होगी ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता

नोएडा (संवाद)। भारतीय डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तर की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता इस वर्ष भी आयोजित की जा रही है। नोएडा के प्रवर डाक अधिकारी भूर सिंह मीणा के अनुसार जिले के स्कूलों के छात्र और सभी इच्छुक नागरिक इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता और स्वच्छ लेखन को बढ़ावा देना है।प्रतिभागियों को निर्धारित विषय पर हाथ से लिखा पत्र भेजना होगा। छात्र सादे ए-4 पेपर पर अधिकतम 1000 शब्द या अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर अधिकतम 500 शब्द लिख सकते हैं। पत्र पूरी तरह हस्तलिखित होना चाहिए।भाग लेने की प्रक्रियापत्र में अपना पूरा नाम, पता (पीओ बॉक्स नहीं), शहर, पिन कोड, फोन नंबर और ईमेल आईडी अवश्य लिखें। पत्र संबंधित मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के पते पर भेजना होगा। प्रतियोगिता सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: इस वर्ष भी होगी ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता #ThisYearToo #'DhaiAkhar'NationalLetterWritingCompetitionWillBeHeld. #SubahSamachar