DMRC: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले कर सकेंगे मेट्रो में मुफ्त सफर, करना होगा ये काम

दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंच रहे आगंतुकों के लिए मेट्रो में निशुल्क यात्रा का मौका देने का फैसला लिया है। ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट दिखाने पर मेट्रो नेटवर्क के तमाम स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त यात्रा के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक कार्यक्रम स्थल तक की पहुंचने के लिए यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद सीधे कर्तव्य पथ पर आयोजन स्थल तक पहुंच सकेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारक दोबारा केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 04:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DMRC: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले कर सकेंगे मेट्रो में मुफ्त सफर, करना होगा ये काम #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #Dmrc #RepublicDay #SubahSamachar