Gurugram News: जागरूक करने वालों के खुद दो चेहरे
कैसे हो सफल अभियान.जब खुद ही नियम तोड़ रहे पुलिस जवान महिला पुलिस जवान बोली नहीं पहना तो क्या हुआगुरुग्राम। यातायात पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे चालान नहीं अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हर दिन यातायात पुलिस कर्मी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी करने पर चालान भी काट रहे हैं लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जागरूक करने वालों के दो चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में गुरुग्राम के सिद्देश्वर चौक के पास रेड लाइट पर एक स्कूटी पर दो महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। उसमें से ही एक ही महिला पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहना हुआ था। इस पर उनके पीछे मोटरसाइकिल पर मौजूद एक युवक ने उनका वीडियो बनाते हुए पूछा की हेलमेट क्यों नहीं पहना हुआ है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं पहना तो क्या हुआ। इस संदर्भ में पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि नियम सभी के लिए सामान है। वीडियो की जांच कराकर नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:34 IST
Gurugram News: जागरूक करने वालों के खुद दो चेहरे #ThoseWhoCreateAwarenessHaveTwoFacesThemselves #SubahSamachar