एयरपोर्ट विस्तारीकरण में होगा हजारों पेड़ों का कटान : रजनीश

कांगड़ा। एयरपोर्ट विस्तारीकरण में हजारों पेड़ों का कटान किया जाना है जिसका हिमाचल प्रदेश के वातावरण पर जो कुप्रभाव पड़ेगा, शायद इसकी जानकारी मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को नहीं है। पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय की ओर से की गई टिप्पणी कि यदि नहीं संभले तो हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व विलुप्त हो जाएगा, उसे भी मुख्यमंत्री नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। यह बात भाजपा कांगड़ा जिला उपाध्यक्ष और गगल हवाई अड्डा विस्तार प्रभावित कमेटी के अध्यक्ष रजनीश मोना ने कही।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो आपदा आ रही है, उसकी चिंता किए बिना प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार चुनावों में और गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में मस्त दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की जनता के पैसों को पानी की तरह एयरपोर्ट विस्तार के लिए बहा रहे हैं। जो भूमि विस्थापित होने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा आवंटित की जा रही है, वहां के स्थानीय लोगों को पंचायत की ओर से भूमि न देने पर आपत्तियां जिला प्रशासन को भेजी गई थीं। जो भूमि आवंटित करने के लिए चुनी गई थी, वह भूमि खड्ड, नालों व पहाड़ियों पर दी जा रही है, जो कि मौजूदा हालातों में पानी के बहाव से बह गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एयरपोर्ट विस्तारीकरण में होगा हजारों पेड़ों का कटान : रजनीश #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar