Nitin Gadkari: गडकरी को जान से मारने की धमकी, आरोपी का चला पता, हत्या के मामले में कर्नाटक के जेल में है बंद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की। नागपुर के पुलिस कमिश्नर (सीपी)अमितेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी मिल रही थी।कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंदहै। जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर उसने गडकरी के कार्यालय को धमकी दी। अमितेश कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने आरोपीके पास से एक डायरी जब्त की है, नागपुर पुलिस की एक टीम जांच के लिए बेलागवी रवाना हुई है।नागपुर पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड मांगा है।नितिन गडकरी कोपहले सात मिनट के अंदर दो बार कॉल किया गया, फिर एक घंटे बाद एक और कॉल करके धमकी दी गई। पुलिस अधिकारियों केमुताबिक तीनों धमकी भरे कॉल गडकरी केनागपुर स्थित कार्यालय में सुबह 11.25बजे और 11.32बजे और 12.32 बजे आए थे। नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई: नागपुर डीसीपी नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। गडकरी की मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एक अधिकारी ने बताया कि गडकरी के खामला इलाके में स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच धमकी भरे तीन फोन आए।एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और अपराध शाखा की एक टीम को कर्नाटकभेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 14:20 IST
Nitin Gadkari: गडकरी को जान से मारने की धमकी, आरोपी का चला पता, हत्या के मामले में कर्नाटक के जेल में है बंद #IndiaNews #National #NitinGadkari #SubahSamachar