Jammu Alert: जम्मू में भूस्खलन का खतरा बरकरार, दो सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट; चार दिन बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला

जम्मू संभाग में बारिश के कहर से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने अब दो सितंबर तक भारी बारिश और भूस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू संभाग पर रहेगा। स्थानीय प्रशासन समेत लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति और बिजली विभाग को तैयार रहने के लिए कहा गया है। ऑरेंज अलर्ट का असर कश्मीर संभाग में नहीं होगा। हालांकि यहां बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। कटड़ा में भूस्खलन के बाद से माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित है। श्राइन बोर्ड ने कटड़ा में रुके यात्रियों को वापस लौटने या घरों से न निकलने की सलाह दी है। कठुआ, सांबा, जम्मू, पुंछ, राजोरी, उधमपुर, रियासी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में भारी बारिश के आसार हैं। यहां बाढ़ आने, भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की घटनाएं हो सकती हैं। जम्मू में हल्की बूंदाबांदी शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे। जम्मू समेत कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। आगामी दिनों में मैदानी इलाकों में बाढ़ की संभावना है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Alert: जम्मू में भूस्खलन का खतरा बरकरार, दो सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट; चार दिन बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला #CityStates #Jammu #JammuAndKashmirWeather #SubahSamachar