Maharajganj News: लेखपाल को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
महराजगंज। सदर तहसील के क्षेत्र संख्या 124, 125, 138 में तैनात लेखपाल रूद्रप्रताप को श्यामदेउरवां क्षेत्र के एक युवक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। आहत लेखपाल ने अपने संघ के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।मटिहनिया चौधरी निवासी लेखपाल रूद्रप्रताप ने बताया कि रविवार की रात लगभग 7:40 बजे क्षेत्र से अपने घर जा रहा था कि मोहम्मदपुर निवासी दिलीप कुमार ने फोन किया और अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का दबाव बनाने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो वह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द बोलने लगा। साथ ही उसने जान से मारने की धमकी भी दी।सोमवार को लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार तिवारी, लेखपाल ऋषिकेश शर्मा के साथ पीड़ित लेखपाल रूद्रप्रताप ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दिलीप कुमार निवासी मोहम्मदपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (2), 352, 132, के साथ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:34 IST
Maharajganj News: लेखपाल को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज #MaharajganjNews #SubahSamachar