Prayagraj : इलाहाबाद विवि की एसोसिएट प्रोफेसर को दी जान से मारने की धमकी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की महिला एसोसिएट प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन कर उनसे अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया। कर्नलगंज पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है। भुक्तभोगी की ओर से तहरीर देकर बताया गया है कि 11 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा। गालीगलौज की और जान से मारने की भी धमकी दी। उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर से भी की है। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई, वह ट्रू कॉलर पर एचएच नाम दिखा रहा है। फिलहाल सर्विलांस सेल को रिपोर्ट भेजकर नंबर की जानकारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : इलाहाबाद विवि की एसोसिएट प्रोफेसर को दी जान से मारने की धमकी #CityStates #Prayagraj #AllahabadUniversity #AllahabadUniversityNews #AssociateProfessor #SubahSamachar