Karnal News: जमीन के लिए झगड़े में परिवार को दी मारने की धमकी
माई सिटी रिपोर्टर करनाल। बड़ागांव डेरा में जमीन विवाद के चलते एक परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित साहब सिंह निवासी बड़ागांव डेरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने दो साल के लिए जितेन्द्र कौर से लिखित रूप में पांच एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। इस जमीन पर उसका 14 वर्षीय बेटा अभजीत सिंह कुछ समय पहले खेत में गया था।पीड़ित का आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद करीब 100 लोग गाड़ियों, मोटरसाइकिलों और एक टेंपो में सवार होकर उसके डेरे पर पहुंचे। इनमें से कुछ हथियारों से लैस थे, जिनमें दो देसी कट्टे और एक पिस्टल शामिल थी। इन लोगों ने उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने जमीन नहीं छोड़ी तो परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। साहब सिंह ने आरोपियों के नाम कृष्ण, तेजबीर और अन्य 80-90 अज्ञात के रूप में दिए हैं। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद बताई जा रही है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:38 IST
Karnal News: जमीन के लिए झगड़े में परिवार को दी मारने की धमकी #ThreatToKillFamilyInLandDispute #SubahSamachar