Bareilly News: जमीन के रुपये मांगने पर चार जनाजे उठवाने की धमकी

भोजीपुरा (बरेली)। जमीन के सौदे में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, पीड़ित ने थाना पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाकर एसएसपी से शिकायत की है। बैकुंठापुर निवासी हनीफ खां ने इंस्पेक्टर राजीव कुमार को बताया कि उनकी मां साहबजादी के नाम गांव पीपलसाना चौधरी में लगभग आठ बीघा जमीन है। आरोप है कि दोहना पीतमराय निवासी रामदास उर्फ नन्हे यादव और उसके भाई मनवीर यादव ने गाटा संख्या-668 में से 115 वर्गगज जमीन पांच लाख रुपये में भूपेंद्र कुमार को बिकवा दी। हनीफ का आरोप है कि इस जमीन के बैनामे की पूरी रकम आरोपियों ने खुद रख ली। लिखापढ़ी में जिन चेक नंबर का उल्लेख किया गया, वह उन्हें दिए ही नहीं गए। उन्होंने रुपये की मांग की तो पहले टालमटोल और बाद में गाली-गलौज की गई।चार जनवरी को आरोपी मनवीर यादव ने फोन कॉल कर उन्हें गालियां और जान से मारने की धमकी दी। सात जनवरी को आरोपियों ने हनीफ के रिश्तेदार को फोन कॉल कर कहा कि वे 30 लाख रुपये खर्च कर चार लोगों की हत्या करवा देंगे। दोनों ऑडियो रिकार्डिंग के साथ उन्होंने शिकायत की। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि नन्हे यादव और मनवीर यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जमीन के रुपये मांगने पर चार जनाजे उठवाने की धमकी #ThreatToLiftFourFuneralsForDemandingMoneyForLand #SubahSamachar