Maharajganj News: दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की देता रहा धमकी
परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस उपाधीक्षक को शिकायती पत्र देकर नेपाल निवासी एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तहरीर में दुष्कर्म कर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने और राजस्थान व लुधियाना में साथ लेकर रहने और मारने-पीटने का आरोप है। महिला ने बताया कि वह परसा मलिक थाना क्षेत्र के एक गांव की स्थायी निवासी है। गांव पर ही उसकी सोने-चांदी की दुकान थी। जहां पड़ोस के गांव का निवासी बताकर एक व्यक्ति का दुकान पर आना-जाना रहता था। धीरे-धीरे उसने महिला को अपने प्रभाव में ले लिया और एक रात में पति की गैर मौजूदगी में घर में घुस आया और दुष्कर्म कर चुपके से वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाते हुए किसी से कहने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। महिला ने बताया कि 25 अप्रैल 2022 की शाम करीब 7 बजे वह नौतनवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने बहनोई को लेकर घर पर आया और दबाव बनाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने बहनोई के घर ले गया। वहां रात भर रखने के बाद राजस्थान लेकर गया। कुछ दिनों के बाद वह वहां से लुधियाना में एक किराए के मकान में लेकर रहने लगा। घर आने के लिए विनती करती रही, लेकिन वहां से आने नहीं देता था और कमरे में बंद कर के रखता था। रोने पर मोबाइल पर मेरे बच्चों व रिश्तेदारों से बात भी कराता था और विरोध करने पर मारता व पीटता था। मुझे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी व्यक्ति नेपाल का निवासी है, उसके द्वारा विभिन्न पतों पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई सिम कार्ड भी मौजूद है। बीते 18 दिसंबर की शाम करीब 3 बजे किसी तरह बच बचाकर वहां से भाग निकली। पुलिस उपाधीक्षक नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 00:13 IST
Maharajganj News: दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की देता रहा धमकी #CityStates #Maharajganj #Crime #Nautanwa #CrimeNews #महराजगंजताजासमाचार #महराजगंजसमाचार #LatestMaharajganjNews #MaharajganjNews #SubahSamachar