Noida News: युवक से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

युवक से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी यमुना सिटी संवाद। गांव रनहेरा-दस्तमपुर मार्ग पर बीते 14 सितंबर की शाम युवक के साथ दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता हर्ष कुमार उर्फ शोभित निवासी दस्तमपुर शाम करीब 6 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान मनीष (निवासी दस्तमपुर), कुश, विवेक और गौतम (निवासी धनसिया) ने उसे रोककर पुराना मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। इन्कार करने पर आरोपियों ने डंडों और घूंसों से हमला कर दिया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: युवक से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी #ThreatenedToKillAYoungManAfterAssaultingHim #SubahSamachar