Ghaziabad News: उधार दी गई रकम वापस मांगने पर दी धमकी

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी युवक ने रिश्तेदार पर उधार ली गई 19 लाख रुपये की रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीड़ित राजेश कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी पंकज कुमार उनका सगा मौसा है। रिश्तेदारी होने के कारण उनके पंकज से काफी अच्छे संबंध थे। पीड़ित का का कहना है पंकज को क्रेडिट कार्ड में जमा कराने के साथ ही अन्य काम के लिए करीब 20 लाख रुपये की आवश्यकता थी। आरोपी ने उनसे रकम उधार मांगी और दो माह में रकम लौटाने का आश्वासन दिया। रिश्तेदारी होने के कारण उन्होंने 30 जून 2023 को सात लाख रुपये पंकज के खाते में ट्रांसफर कर दिए। वहीं, पंकज के पिता के खाते में आठ लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिए। इसके अलावा चार लाख रुपये नकद आरोपी को दे दिए। निर्धारित समय बीतने पर भी आरोपी ने उनकी रकम नहीं लौटाई, तो उन्होंने तकादा किया। जिस पर आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टालता रहा। 10 अक्तूबर को उन्होंने सख्त तकादा किया, तो आरोपी ने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, पंकज ने उन्हें और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad News: उधार दी गई रकम वापस मांगने पर दी धमकी #ThreatenedToReturnTheBorrowedMoney #SubahSamachar