Ujjain News: लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से ठग लिए लाखों के कंगन, वर्दी जैसे कपड़े पहनकर आए थे बदमाश

नीलगंगा थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला (सरोज जैन) को धोखा देकर 7 लाख 60 हजार रुपये के सोने के कंगन लूट लिए। यह वारदात पारस ट्रेडर्स के सामने हुई। महिला ने बताया कि पुलिस की वर्दी जैसे कपड़े पहने बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और आगे लूटपाट होने का डर दिखाकर अपने कंगन उतारने को कहा। महिला ने अपने 6 तोले से अधिक के कंगन उतारकर रखे। इसी दौरान एक तीसरा युवक आया और अपनी चेन कागज में बांधने का नाटक किया, जिससे महिला को उन पर विश्वास हो गया। बदमाशों ने फिर महिला को भी कंगन कागज में बांधकर सुरक्षित रखने को कहा। चालाकी से बदमाशों ने असली कंगन लेकर महिला को खाली कागज का पैकेट थमाया और फरार हो गए। मंदिर जाकर जब महिला ने कागज खोला तो ठगी का पता चला। उन्होंने नीलगंगा थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें-भीम आर्मी नेता के खिलाफ भोपाल में एफआईआर, रेलवे की अव्यवस्था को लेकर किया था पोस्ट सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है ठग इस मामले में सरोज जैन ने तत्काल अपने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी। जिन्होंने थाना नीलगंगा पहुंचकर अज्ञात ठगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वैसे पुलिस जैन मंदिर के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें यह युवक बुजुर्ग महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस करवा रही है हेलमेट का पालन और यहां हेलमेट पहने लोगों ने कर दी वारदात याद रहे कि इन दिनों पुलिस हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन इन सबके बीच इस ठगी की घटना में ठगो ने हेलमेट पहनकर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना में शामिल दो लोगों ने हेलमेट पहन रखे थे जो की सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिखाई दे रहा है लेकिन हेलमेट पहनने के कारण पुलिस उन्हें पहचान नहीं पा रही है। लगभग छह तोले की थी चूड़ियां सरोज जैन ने पुलिस को बताया है कि उनकी सोने की चूड़ियां 6 तोले की थीं।इस ठगी की वारदात में सरोज जैन को इन लोगों की बातों पर भरोसा करने पर लाखों की चपत लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से ठग लिए लाखों के कंगन, वर्दी जैसे कपड़े पहनकर आए थे बदमाश #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #ElderlyWoman #GoldBracelet #Fraud #DisguisedAsPoliceUniform #FraudByWearingHelmet #RobberyOfRs7.60Lakh #UjjainPolice #SubahSamachar