Bhiwani: कोर्ट परिसर में गोली चलाने का मामला, सीआईए के हत्थे चढ़े दो आरोपी, एक मुठभेड़ में घायल

जिला न्यायालय परिसर में हुई फायरिंग मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपियों को भिवानी के तोशाम बाईपास से पकड़े जबकि तीसरे आरोपी के साथ भिवानी सीआईए पुलिस की फतेहाबाद में मुठभेड़ हुई। जिसके बाद आरोपी के पांव में गोली लगने के बाद उसे काबू कर इलाज के लिए पहले फतेहाबाद और फिर अग्रोहा अस्पताल में दाखिल करवाया। भिवानी के डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने इस मामले में दो आरोपियों को तोशाम बाईपास भिवानी से जबकि एक आरोपी को फतेहाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। बीते चार सितंबर दोपहर सवा एक बजे गांव दिनोद के कुछ लोग अपनी पेशी पर भिवानी कोर्ट आए हुए थे। वे लंच के समय वकीलों के चैंबर के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी तीन अज्ञात लोग आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani: कोर्ट परिसर में गोली चलाने का मामला, सीआईए के हत्थे चढ़े दो आरोपी, एक मुठभेड़ में घायल #CityStates #Bhiwani #Haryana #BhiwaniCourtFiringCase #HaryanaCrime #BhiwaniCrime #SubahSamachar