Mandi News: डाक पार्सल कंटेनर में भैंसें और कट्टे ले जाते तीन आरोपी पकड़े

सुंदरनगर (मंडी)। डाक पार्सल कंटेनर में 17 भैंस और आठ कट्टे भरकर अन्य राज्यों में ले जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने जड़ोल के पास दबोचा है। मामला मंगलवार शाम का है। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों में नसीम (42) पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, मोहम्मद फैसल (30) पुत्र जमीर अहमद निवासी मोहल्ला कुरेशियान गंगोह और इंतजार (32) पुत्र अख्तर जोगिया निवासी मस्जिद जोगिया नाकुर शामिल हैं। मंगलवार देर शाम सूचना के आधार पर जड़ोल पंचायत के वार्ड पंच और पशु प्रेमी रवि ठाकुर की टीम ने भवाना टनल से पहले देहवी के पास संदिग्ध कंटेनर को रोका। दरवाजा खुलवाने पर अंदर से पार्सल के बजाय भैंसें और कट्टे बरामद हुए। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। जब चालक और उसके साथियों से परमिट मांगा गया तो वे कुछ पेश नहीं कर पाए।बाद में पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पशुओं को डीनक से खरीदकर लाए गए थे। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर पशुओं को मालिक के हवाले कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है।कई दिनों से मिल रही थी सूचनाजड़ोल पंचायत के वार्ड पंच रवि ठाकुर ने बताया कि डाक पार्सल वाहनों में इस तरह की गतिविधियों की सूचना उन्हें पहले से मिल रही थी। मंगलवार को पुख्ता जानकारी मिलने पर कंटेनर को एपीएमसी नाके पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वहां से भाग निकला। पीछा करने पर देहवी के पास वाहन पकड़ा गया। अंदर पशु बेहद खराब हालत में पाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: डाक पार्सल कंटेनर में भैंसें और कट्टे ले जाते तीन आरोपी पकड़े #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar