Ambala News: ऑटो चालक को जंगल में ले जाकर लूटने के तीन आरोपी काबू

अंबाला। कैंट के डीआरएम कार्यालय के निकट 22 नवंबर की रात ऑटो चालक रवि मोहम्मद से मारपीट के बाद जंगल में ले जाकर लूटपाट के मामले में सीआईए-2 की टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार, साहिल उर्फ सागर उर्फ बिल्ला व सुंदर नगर निवासी सूरज के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों से मोबाइल, नकदी व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद करने के बाद सोमवार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रवि मोहम्मद ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह 22 नवंबर की रात को रेलवे स्टेशन कैंट से सवारी लेकर रेलवे कॉलोनी छोड़ने गया था। रेलवे फाटक बंद होने की वजह से डीआरएम कार्यालय से कुछ दूरी पर एक युवक ने उसे रुकने का इशारा किया था। वह रुका तो युवक ने उसे ऑटो से बाहर खिंच लिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: ऑटो चालक को जंगल में ले जाकर लूटने के तीन आरोपी काबू #ThreeAccusedOfRobbingAnAutoDriverByTakingHimToTheForestArrested #SubahSamachar