Delhi News: साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया करने वाले तीन गिरफ्तार
-आरोपियों में एक इंफ्लुएंसर भी शामिल, पुलिस ने लखनऊ से आरोपियों को दबोचा-फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में साइबर अपराधियों को बैंक खाते बेच रहे थे अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मध्य जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऐसे इंटर-स्टेट साइबर सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर साइबर अपराधियों को बैंक खाते बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने लखनऊ से तीन आरोपियों आलोक कुमार, आदित्य शुक्ला और हुकुम सिंह रावत उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया है।डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक, साइबर थाना ने दो अलग-अलग ऑनलाइन ठगी मामलों की जांच के दौरान इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि आरोपी वर्क फ्रॉम होम स्कीम और फेक आर्मी ऑफिसर जैसे झांसे देकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। खुद को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताने वाला हुकुम सिंह रावत के एक लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को 4–5 प्रतिशत कमीशन पर बेचता था। उसकी महत्वाकांक्षा थी कि इस कमाई से वह सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल कर सके। जांच के दौरान पुलिस को कई बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। यह भी पता चला है कि यह गिरोह देशभर में सक्रिय साइबर नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो एक संगठित तरीके से बैंक म्यूल्स तैयार कर ठगी का पैसा अलग-अलग खातों में घुमाता है। डीसीपी वाल्सन ने बताया कि यह गिरोह युवाओं को सोशल मीडिया, फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन इनकम के झांसे में फंसाकर उनकी पहचान का इस्तेमाल करता था। अब पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों और इन खातों से लाभ पाने वालों की पहचान करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:36 IST
Delhi News: साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया करने वाले तीन गिरफ्तार #ThreeArrestedForProvidingBankAccountsToCyberFraudsters #SubahSamachar
