Mahendragarh-Narnaul News: बैंक में चोरी करने का प्रयास करने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिए आरोपी
कनीना। केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सेहलंग, महेंद्रगढ़ में चोरी करने का प्रयास करने के मामले में सदर थाना कनीना की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरजीत उर्फ हरी निवासी पोता, तीर्थ निवासी पोता और रोहित उर्फ सोनू निवासी पोता के रूप में हुई है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सेहलंग की केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा में पांच दिन पहले गेट व ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सेहलंग के प्रबंधक युद्धवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 16 जनवरी रात को को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। 17 जनवरी को सुबह के समय ब्रांच के सुरक्षा कर्मचारी ने उसको फोन पर सूचना देकर घटना से अवगत कराया था। इस दौरान गेट का ताला टूटा हुआ था और गेट के अंदर प्लास, लोहा काटने की आरी व कटर मशीन रखी हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कैश व अन्य सामान चैक करने पर पाया कि बैंक में चोरी नहीं हुई, चोरी का प्रयास किया गया है। टीम ने घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों से पता लगाया कि कटर मशीन लुधियाना से खरीदी गई है। टीम को लुधियाना भेजा गया, जहां से कटर मशीन खरीदने वालों को जानकारी जुटाई गई। टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के माध्यम से आरोपितों की शिनाख्त कर उनके ठिकानों पर लगातार दबिश देकर आरोपी हरजीत उर्फ हैरी, तीर्थ और रोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
Mahendragarh-Narnaul News: बैंक में चोरी करने का प्रयास करने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिए आरोपी #Arrested #SubahSamachar