Rajasthan: नाकाबंदी के दौरान हवाला के 10 लाख रुपए के साथ तीन पकड़ाए, सोने के सिक्के भी मिले
सीकर में पुलिस ने तीन लोगों के पास हवाला के करीब 10 लाख रुपये पकड़े हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सात सोने के सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी कार भी जब्त कर ली। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामगढ़ शेखावाटी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को हवाला के रुपए ले जाते हुए पकड़ा है। नए साल को लेकर शेखावटी में नाकाबंदी की गई थी। पुलिस गाड़ियों को चेक कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 10 लाख रुपए और 7 सोने के सिक्के मिले। पुलिस ने कार में बैठे युवकों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए हवाला के हैं। पुलिस ने कार में तीन युवक रविंद्र, राकेश और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह हवाला के रुपए कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई देने जा रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 08:43 IST
Rajasthan: नाकाबंदी के दौरान हवाला के 10 लाख रुपए के साथ तीन पकड़ाए, सोने के सिक्के भी मिले #CityStates #Rajasthan #HawalaInSikar #SubahSamachar