Meerut News: बिना नंबर की बाइक व तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार
मवाना। पुलिस ने तीन युवकों को एक बिना नंबर की बाइक, दो तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक पर गैंगस्टर व गौवध अधिनियम के भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पूनम जादौन पुलिस टीम के साथ हस्तिनापुर नहर पुल के पास से चैकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिलशाद, फैजल व आकिब निवासीगण मोहल्ला कल्याण सिंह बताए। इनके पास से एक बाइक बरामद हुई है। जिस पर कोई नंबर है। संभवत: उक्त बाइक को पुठी गांव से चोरी किया गया है। जिसकी जानकारी आरटीओ आफिस से कराई जा रही है। दिलशाद के पास से तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, फैसल के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी फैसल पर गैंगस्टर एक्ट, गोवंश अधिनियम, सार्वजनिक जुआ अधिनियम, आर्म्स के पांच मुकदमे हैं। आरोपियों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है। संवाद सीओ पंकज लवानिया घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए।(बहसूमा)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:13 IST
Meerut News: बिना नंबर की बाइक व तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार #ThreeArrestedWithBikeWithoutNumberAndPistols #SubahSamachar
