UK News: टनकपुर में 12.46 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, एसओजी और पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान सफलता मिली

टनकपुर मेंएसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 12.46 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्मैक ले जाने में प्रयुक्त मैक्स वाहन को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। रविवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने नव योग केंद्र के पास से एनएच पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने मैक्स वाहन यूके03टीके 0058 को चेकिंग के लिए रोका। वाहन में सवार बोरागोठ निवासी विकास आर्य के कब्जे से 4.32 ग्राम, शारदा घाट निवासी यश गुप्ता से 3.41 ग्राम और सत्येंद्र दास से 4.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीन आरोपी स्मैक बेचने के लिए ले जा रहे थे। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में स्मैक तस्करी को लेकर इनपुट मिले हैं और इनके आधार पर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK News: टनकपुर में 12.46 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, एसओजी और पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान सफलता मिली #CityStates #Champawat #ChampawatNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar