Lucknow News: चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
लखनऊ। काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह करीब चार बजे बड़ागांव अंडरपास के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक पकड़े गए आरोपी काकोरी के चकपरेवा निवासी राहुल कुमार, कलियाखेड़ा निवासी अमन यादव और उन्नाव के असोहा का रहने वाले अनुज कुमार है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई बाइकों को ऑनलाइन बेचने की योजना बना रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:35 IST
Lucknow News: चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार #ThreeArrestedWithStolenBike #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar