Kushinagar News: चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल
छितौनी। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से दो चोरी की बाइक और 1500 रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किया है। दो शातिर जेल में मिले थे और अपने भौतिक लाभ के लिए लोगों की बाइक व रुपये की चोरी करते थे।गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रताप कुशवाहा निवासी इन्नरपट्टी थाना विशुनपुरा, मुकेश गुप्ता निवासी नगर पंचायत छितौनी बाजार थाना हनुमानगंज और सिकन्दर कुशवाहा निवासी नगर पंचायत छितौनी बड़हरवा टोला थाना हनुमानगंज शामिल हैं। इनमें से रामप्रताप और मुकेश का पहले से ही आपराधिक इतिहास है। हनुमानगंज एसओ अजय पटेल ने बताया कि हनुमानगंज क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं के रोकथाम को लेकर दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि वे जेल में मिले थे और बाइक चोरी कर उसे बेचने के बाद मिले धन को आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अजय पटेल, एसआई विनोद कुमार सिंह, अमर सिंह, रामचन्द्र यादव, सत्यवान यादव, विक्रान्त शुक्ल और अभिषेक कुमार शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:21 IST
Kushinagar News: चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल #KushinagarNews #SubahSamachar