Panipat News: अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी पकड़े

पानीपत। पुलिस ने वीरवार को जिले में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से आरोपी दो बरसत रोड के पास एक कॉलोनी में रह रहे थे। वहीं एक सनौली थाना क्षेत्र के छाजपुर गांव में रहता था। जांच में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश के ठाकुर गांव जिले के रहने वाले हैं। चार-पांच साल से पानीपत में रहकर फैक्टरियों में काम कर रहे थे। पुलिस अब तक जिले में 54 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जिले में बरसत रोड के पास की कॉलोनी में कुछ बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। इसके बाद टीम ने वीरवार को दो नागरिकों नूरआलम व खालिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनका एक साथी पहले ही भनक लगने से मौके से भाग गया। पूछताछ में पता चला कि वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के रहने वाले हैं। करीब पांच साल पहले अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसे थे। इसके बाद दिल्ली होते हुए वह पानीपत पहुंचे और फैक्टरियों में काम करने लगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी पकड़े #ThreeBangladeshisLivingIllegallyArrested #SubahSamachar