Mandi News: अनाथ बच्चों को घर बनाने के लिए दी तीन-तीन बिस्वा जमीन
करसोग (मंडी)। मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत करसोग क्षेत्र के अनाथ बच्चों को घर बनाने के लिए तीन-तीन बिस्वा जमीन प्रदान की जा रही है। योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को न केवल शिक्षा, आवास और जीवन-यापन की सुविधाएं प्रदान की गई हैं बल्कि अब उन्हें अपना घर बनाने के लिए सहायता राशि सहित जमीन भी उपलब्ध करवाई जा रही है।योजना के तहत जमीन उपलब्ध करवाने की इस पहल का लाभ करसोग के पात्र लोगों को मिला है। करसोग के सोहन लाल और शेरू राम निवासी गांव सोपा तहसील करसोग इस योजना के पहले लाभार्थी बने हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने अपने करसोग दौरे के दौरान दोनों लाभार्थियों को 3-3 बिस्वा जमीन आवंटित कर उनके अपना घर बनाने के सपने को साकार किया है। जमीन मिलने के बाद अब दोनों लाभार्थी खुद का घर बना सकेंगे। योजना के लाभार्थी शेरू राम का कहना है कि उनके पास घर बनाने के लिए भूमि नहीं थी। राज्य सरकार व मुख्यमंत्री ने घर बनाने के लिए सुख-आश्रय योजना के तहत 3 बिस्वा जमीन दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:07 IST
Mandi News: अनाथ बच्चों को घर बनाने के लिए दी तीन-तीन बिस्वा जमीन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
