Panchkula News: पांच लाख की धोखाधड़ी और धमकाने पर तीन पर केस
संवाद न्यूज एजेंसीहलवारा। जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने लुधियाना के एक निवेशक समेत दो प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ थाना दाखा में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान प्रॉपर्टी निवेशक जतिंदर शर्मा निवासी प्रीत विहार लुधियाना, जगतार सिंह निवासी रायकोट और बलवीर सिंह निवासी चकर जिला लुधियाना के तौर पर हुई है।लुधियाना के राजगुरु नगर निवासी दविंदर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ 24 सितंबर को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण डॉ. अंकुर गुप्ता को शिकायत की थी। शिकायत की जांच थाना दाखा के प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने की। जिला अटॉर्नी की सलाह और एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है। डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि मामले की जांच एएसआई इंदरजीत सिंह को सौंप है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दविंदर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने जमीन का फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर उसके साथ जमीन का सौदा कर लिया। पांच लाख रुपये पेशगी लेकर रजिस्ट्री नहीं करवाई। आरोपियों से रुपये वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:46 IST
Panchkula News: पांच लाख की धोखाधड़ी और धमकाने पर तीन पर केस #ThreeBookedForCheatingAndThreateningToTheTuneOfRs5Lakh #SubahSamachar