Dehradun News: मामूली विवाद में तीन भाइयों को पीटा, एक के कान का पर्दा फटा
- पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज, आठ आरोपियों पर पिटाई का आरोपदेहरादून। पटेलनगर के मेहूवाला चौक के पास एक होटल में तीन भाइयों को कुछ युवकों ने मामूली विवाद में इतना पीटा कि एक भाई के कान का पर्दा फट गया। उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो को भी चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने आठ आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि मेहूवाला निवासी आदिल ने तहरीर में बताया है कि घटना 29 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे हुई। वह अपने भाई फरमान के साथ बड़ी मस्जिद के पास एक होटल में चाय लेने गए थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद सद्दाम अली, अनस, मुस्तकीम, अरसलान, नदीम, इंतजार, मुख्तियार और जावेद ने बेवजह उनसे उलझना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। उसी दौरान फरमान ने अपने दूसरे भाई दिलदार को फोन कर बुलाया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पिटाई से दिलदार के कान का पर्दा फट गया। वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था। आदिल ने बताया कि दिलदार के बेहोश होने और उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की हड़बड़ी में उनकी स्कूटी घटनास्थल पर ही छूट गई थी, जो अभी तक वहीं है। वह आरोपियों के डर से स्कूटी लेने नहीं जा सके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:48 IST
Dehradun News: मामूली विवाद में तीन भाइयों को पीटा, एक के कान का पर्दा फटा #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
