Amroha News: भतीजे का मुंडन कराने आए गंगा में बहे अमरोहा के तीन सगे भाई

गजरौला। आठ महीने के भतीजे का मुंडन कराने तिगरी में गंगा तट पर आए अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी तीन सगे भाई अनुज, ओमकार व बंटी गंगा में बह गए। शाम पांच बजे परिवार मुंडन के बाद वापस जाने लगा तो तीनों भाई दिखाई नहीं दिए। उनके कपड़े, मोबाइल आदि किनारे रखे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों गंगा में बह गए। शाम 7.30 बजे तक उनको गंगा में तलाश किया गया लेकिन उनका पता नहीं चल सका। सीओ मंडी धनौरा अंजलि कटारिया ने बताया कि अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी आकाश के आठ माह के बेटे का मुंडन संस्कार कराने परिवार बुधवार दोपहर बाद तिगरी में गंगा तट पर आया। परिवार की महिलाएं व उनके तीन भाई तीनों भाई अनुज, ओमकार व बंटी भी आए थे। मुंडन संस्कार कराने के बाद परिचित व परिवार के सभी सदस्य गंगा में नहाने लगे। इस बीच गहरे में पैर चले जाने के कारण अनुज, ओमकार व बंटी में चले गए। मगर इसकी किसी को भनक नहीं लगी। जब परिवार वापस जाने लगा तो तीनों भाई दिखाई नहीं दिए जबकि उनके कपड़े, मोबाइल आदि किनारे पर रखे थे। इससे आशंका हुई कि तीनों पानी में डूब गए हैं। उनकी खोज के लिए गोताखोर गंगा में कूद गए। सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस के साथ पहुंच गए। सीओ अंजलि कटारिया भी तिगरी में पहुंच गईं। काफी देर तक तीनों की तलाश में गंगा में नाव से तलाश की गई। किनारे से लेकर बीच धार तक गोताखोर व नाविक नाव से तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। सीओ ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह को भी उनकी तलाश में अभियान चलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: भतीजे का मुंडन कराने आए गंगा में बहे अमरोहा के तीन सगे भाई #ThreeBrothersFromAmrohaWhoHadComeToPerformTheTonsureCeremonyOfTheirNephewWereSweptAwayInTheGanga #SubahSamachar