'गांव में जीना मुश्किल हो गया था': अरमान संग आपत्तिजनक हाल में थी बहन, भाइयों ने दोनों को फावड़े से काट डाला
यूपी के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर गांव में अपनी बहन काजल और उसके प्रेमी अरमान की हत्या करने वाले तीनों भाई राजाराम, रिंकू और सतीश को कोई पछतावा नहीं हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों भाइयों ने पूछताछ बताया कि बहन संग अरमान को देखकर खून खौल गया था। दोनों की हत्या करने के बाद ही सुकून मिला है। गांव में इन दोनों की वजह से जीना मुश्किल हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 20:40 IST
'गांव में जीना मुश्किल हो गया था': अरमान संग आपत्तिजनक हाल में थी बहन, भाइयों ने दोनों को फावड़े से काट डाला #CityStates #Moradabad #UpPolice #CrimeInUp #Murder #SubahSamachar
