Una News: गगरेट जोन से तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन-पत्र

केसीसीबी निदेशक मंडल के चुनाव के लिए सरगर्मियां तेजसंवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले द कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। भले ही ये चुनाव पार्टी सिंबल पर न होते हों, लेकिन शुरू से ही राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा से जुड़े रहते हैं। यही कारण है कि प्रमुख राजनीतिक दल निदेशक मंडल पर कब्जा जमाने के लिए अंदरखाते रणनीति और जोड़तोड़ में जुट गए हैं। गगरेट जोन से अब तक तीन प्रत्याशी नामांकन-पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय है, लेकिन 6 सितंबर से श्राद्ध पक्ष आरंभ होने के चलते अधिकांश उम्मीदवारों ने पहले ही नामांकन दाखिल करना उचित समझा। इस जोन से 101 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। निवर्तमान निदेशक और भाजपा नेता पवन नंबरदार ने फिर किस्मत आजमाने के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह दो बार निदेशक रह चुके हैं और गगरेट भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। वहीं, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अजयपाल सिंह, जो ग्राम पंचायत कलोह के उपप्रधान हैं, ने भी वीरवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही सहकारी सभाओं और कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रहे सर्वजीत सिंह के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। चुनाव प्रक्रिया के तहत 15 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 16 सितंबर को आपत्तियां ली जाएंगी और 17 सितंबर को उन पर निर्णय सुनाया जाएगा। 18 सितंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे, जबकि 19 सितंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। 27 सितंबर को प्रचार थम जाएगा और 29 सितंबर को मतदान और मतगणना दोनों संपन्न होंगे। गगरेट जोन से रिटर्निंग अफसर उमेश कुमार ने बताया कि अब तक तीन नामांकन दाखिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को ही यह तय होगा कि अंतिम रूप से कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट जोन से तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन-पत्र #ThreeCandidatesFiledNominationPapersFromGagretZone #SubahSamachar