गाजियाबाद: एनएच-9 पर अचानक ब्रेक लगाने से मचा हड़कंप, बस के पीछे भिड़ीं तीन कारें, बाल-बाल बचे सभी सवार
वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत एनएच-9 पर निजी बस के अचानक ब्रेक लगाने से तीन कारें आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह वेव सिटी क्षेत्र के आदित्य वर्ल्ड सिटी के सामने एनएच-9 पर एक निजी बस डासना की ओर से गाजियाबाद जा रही थी। जब बस आदित्य वर्ल्ड सिटी के सामने पहुंची तो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसके चलते पीछे आ रही आई-10 कार बस में जा घुसी। आई-10 के पीछे चल रही टाटा नेक्सॉन और उसके पीछे स्विफ्ट कार भी आपस में टकरा गईं। आई-10 कार को नोएडा निवासी शिवम चौधरी चला रहे थे। उनके पीछे टाटा नेक्सॉन में हापुड़ से दिल्ली जा रहे गुड्डू सवार थे, जबकि सबसे पीछे मारुति स्विफ्ट कार में दिल्ली निवासी रिसान खान मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि एनएच-9 पर वाहनों के आपस में टकराने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है और किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:41 IST
गाजियाबाद: एनएच-9 पर अचानक ब्रेक लगाने से मचा हड़कंप, बस के पीछे भिड़ीं तीन कारें, बाल-बाल बचे सभी सवार #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadRoadAccident #SubahSamachar
