Bulandshahar News: जिले में चिकनगुनिया के मिले तीन केस, नहीं हो पा रहे ट्रेस
बुलंदशहर। जिले में लगातार बढ़ते डेंगू मरीजों के बीच चिकनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है। शासन से जिला मुख्यालय को चिकनगुनिया के तीन मरीजों का नाम और अन्य डिटेल भेजी गई है लेकिन विभाग इनका अभी तक पता नहीं लगा सका है। तीनों मरीज डिबाई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं डेंगू के भी चार नए मरीज मिले हैं। उधर, जिला चिकित्सालय की ओपीडी में चिकनगुनिया लक्षण के दो संदिग्ध मरीज पहुंचे। जिन्हें जांच कराने की सलाह दी। शासन से जिन मरीजों के नाम भेजे गए हैं उनमें एक 25 वर्षीय युवती, एक 31 वर्षीय युवक व एक 76 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। तीनों मरीज डिबाई क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। जिन्हें ढूंढने में विभाग की टीम जुटी है। मंगलवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में चिकनगुनिया लक्षण के दो संदिग्ध मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने ब्लड जांच कराने की सलाह दी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाला मच्छर एक ही है। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और अमूमन दिन में ही काटता है, लेकिन कमरे में अधिक रोशनी होने पर रात में भी काट सकता है। उन्होंने बताया कि अगौता क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी 19 वर्षीय युवती, बुगरासी नगर निवासी 20 वर्षीय युवती और मालागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 50 वर्षीय महिला की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य एवं मलेरिया विभाग की टीम ने जांच कर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की बात कही है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में चिकनगुनिया के तीन मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पता लगाने के निर्देश दिए हैं। डेंगू के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को चौक बाजार और हसनपुर में टीम भेजकर लार्वा की खोज कर एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:07 IST
Bulandshahar News: जिले में चिकनगुनिया के मिले तीन केस, नहीं हो पा रहे ट्रेस #BulandshahrNews #SubahSamachar
