Noida News: प्रिस्टिन सोसाइटी की लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसे रहे तीन बच्चे
फोटो ग्रेटर नोएडा। गौड़ सिटी-2 स्थित प्रिस्टिन सोसाइटी के सी टावर की लिफ्ट में 10 मिनट तक तीन बच्चे फंसे रहे। निवासियों देखरेख करने वाली एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एओए के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कंपनी के कर्मचारी लिफ्ट की मरम्मत करने के लिए आए थे। उनके जाने के बाद शाम साढ़े पांच बजे लिफ्ट में बच्चे करीब 10 मिनट तक फंसे रहे। ओटिस कंपनी लिफ्ट की एएमसी दी गई है। उसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। एओए सचिव प्रदीप ने बताया कि सोसाइटी के चारों टावर की लिफ्ट की जिम्मेदारी कंपनी के पास है। उनका कहना है कि जब कंपनी से शिकायत की गई तो बताया गया कि कोई पार्ट खराब है। उसके सही होने के बाद ही लिफ्ट सही हो पाएगी। अब उसका ऑर्डर दे दिया गया है। कंपनी के पदाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 17:56 IST
Noida News: प्रिस्टिन सोसाइटी की लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसे रहे तीन बच्चे #ThreeChildrenWereStuckInTheLiftOfPristineSocietyFor10Minutes. #SubahSamachar