Delhi NCR News: लूटपाट मामले में तीन बदमाश धरे
नई दिल्ली। राजपार्क इलाके में लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। उसकी पहचान सुल्तानपुरी निवासी गौरव और ध्रुव के रूप में हुई है। एक नाबालिग भी पकड़ा गया है। उसके कब्जे से लूटा हुआ पर्स बरामद हुआ है, जिसमें तीन हजार रुपये थे। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 23 अक्तूबर को शिकायतकर्ता मोहम्मद इमरान ने बताया कि वह परिवार के साथ सुल्तानपुरी इलाके में रहते हैं। सुबह 5.30 बजे वह अपनी बेटी को बस स्टॉप पर छोड़कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और पर्स लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:32 IST
Delhi NCR News: लूटपाट मामले में तीन बदमाश धरे #ThreeCriminalsArrestedInRobberyCase #SubahSamachar
