Panipat News: पानीपत के तीन बदमाशों ने सुपारी लेकर की थी दिल्ली में आरडब्ल्यूए की प्रधान की हत्या
पानीपत। पानीपत के खंडरा और बाल जाटान के तीन बदमाशों ने दिल्ली के ईस्ट शालीमारबाग क्षेत्र में आरडब्ल्यूए की प्रधान रचना की हत्या सुपारी लेकर की थी। उनको दिल्ली क्षेत्र के भरत ने सुपारी दी थी। दिल्ली पुलिस ने पानीपत के तीनों समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। दिल्ली की नौर्थ वेस्ट पुलिस ने 10 जनवरी काे आरडब्ल्यूए की प्रधान रचना यादव (44) की गाेली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आराेपी भरत और तीनाें शूटराें काे गिरफ्तार किया था। इनको पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने रिमांड के दाैरान खुलासा किया कि ईस्ट शालीमारबाग निवासी बिजेंद्र यादव और भरत का बुराडी के स्वरूप नगर में 250 गज की प्राॅपर्टी पहले से ही विवाद चल रहा था। भरत ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने साथियाें से मई 2023 में बिजेंद्र यादव की हत्या करा दी थी। पुलिस ने इस मामले में संजू के भाई समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में भरत भागा हुआ था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा। बिजेंद्र यादव की हत्या की मुख्य गवाह उनकी पत्नी रचना यादव थी। वह आरडब्ल्यूए की प्रधान थी और अपने पति के केस की कोर्ट में पूरी पैरवी कर रही थी। आरोपी भरत सुप्रीम काेर्ट से अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में था। उसने पानीपत के खंडरा गांव के अपने दाेस्त निखिल के साथ मिलकर रचना की हत्या की योजना बनाई। उसने निखिल काे हत्या की सुपारी दी। निखिल ने इस प्लान में अपने दाेस्त बाल जाटान गांव के सुमित व सन्नी को इस योजना में शामिल किया। तीनों ने 10 जनवरी को ईस्ट शालीमारबाग क्षेत्र में आरडब्ल्यूए की प्रधान रचना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही थी। इसमें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:08 IST
Panipat News: पानीपत के तीन बदमाशों ने सुपारी लेकर की थी दिल्ली में आरडब्ल्यूए की प्रधान की हत्या #ThreeCriminalsFromPanipatHadTakenAContractToMurderTheRWAPresidentInDelhi. #SubahSamachar
