हिमाचल: भांग की खेती पर शोध करने के लिए खर्च होंगे तीन करोड़, जानें क्या है सरकार की योजना

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती पर शोध करने पर तीन करोड़ खर्च होंगे। चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और डॉ. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन ने शोध करने के लिए तीन करोड़ रुपये की हामी भरी है। हिमाचल में कहां किस तरह की भांग का बीज उगेगा, इसका पता लगाया जाएगा। बुधवार को सचिवालय में कृषि सचिव सी. पालरासू और दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें शोध को लेकर चर्चा की गई। उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भांग की खेती को मंजूरी दी गई है। इन राज्यों में तैयार की जाने वाली भांग को दवाइयों के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। हिमाचल सरकार भी दवाओं के लिए भांग उगाने पर विचार कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: भांग की खेती पर शोध करने के लिए खर्च होंगे तीन करोड़, जानें क्या है सरकार की योजना #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #BhangCultivationHimachal #Cannabis #SubahSamachar