Rajsamand News: नाथद्वारा में लाल बाबा के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय भव्य मनोरथ का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा
राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में तिलकायत राकेश जी के पौत्र लाल बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत ठाकुरजी के बाल स्वरूप श्री नवनीतप्रिया जी (लालन जी) सुखपाल में विराजित होकर समस्त वल्लभ कुल परिवार सहित शोभायात्रा में निकले। शोभायात्रा के आगे श्रीनाथ गार्ड हाथों में बंदूक लिए चल रहे थे, जबकि श्रीनाथ बैंड की मधुर धुन पर श्रद्धालु ठाकुरजी के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीनाथजी मंदिर से ओडन स्थित गौशाला पहुंची। शोभायात्रा में ठाकुरजी के साथ श्वेत वस्त्र धारण किए मंदिर के पांडे भी शामिल थे। मार्ग में भक्तजनों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। गौशाला में गौमाता के बीच ठाकुरजी के बाल स्वरूप श्री नवनीतप्रिया जी को विराजमान किया गया और संध्या काल में आम भक्तों के लिए उनके दर्शन कराए गए। पढ़ें:विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, 73 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य गौशाला को भव्य रूप से सजाया गया था, और इस आयोजन में राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रांतों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन व मनोरथ का लाभ उठाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:23 IST
Rajsamand News: नाथद्वारा में लाल बाबा के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय भव्य मनोरथ का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा #CityStates #Rajsamand #Rajasthan #RajsamandNews #RajsamandViralNews #RajsamandLatestNews #RajsamandHindiNews #SubahSamachar