Mandi News: सुंदरनगर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ऑर्थोडोंटिक कार्यशाला शुरू
सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकीकृत ऑर्थोडोंटिक कौशल कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला का शुभारंभ इंडियन ऑर्थोडोंटिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बत्रा ने किया। इसमें देशभर से 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के दौरान 25 विशेषज्ञ वक्ता ऑर्थोडोंटिक तकनीकों पर व्याख्यान देंगे। इसके साथ ही हैंड्स-ऑन वर्कशॉप के जरिए प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डॉ. बत्रा ने कहा कि ऑर्थोडोंटिक डेंटिस्ट्री की एक विशेष शाखा है, जो टेढ़े-मेढ़े दांतों को सीधा करने में मदद करती है। हर वर्ष इसमें नई तकनीकों का समावेश होता है, जिससे परिचित होना विशेषज्ञों के लिए बेहद लाभकारी होता है। कॉलेज के निदेशक और ऑर्थोडोंटिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल सिंगला ने सभी अतिथियों और विशेषज्ञों का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. हररुपिंदर जज, डॉ. विवेक महाजन, डॉ. इंदु धीमान, डॉ. शिखा ठाकुर और डॉ. तरन्नुम सोनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हिमाचल को डेंटल एक्सीलेंस के केंद्र के रूप में स्थापित करने में योगदान दे रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 18:06 IST
Mandi News: सुंदरनगर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ऑर्थोडोंटिक कार्यशाला शुरू #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar