Lakhimpur Kheri News: कल से तीन दिवसीय खेल महोत्सव

लखीमपुर खीरी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।जिला उप खेल अधिकारी मोहम्मद इरफान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल महोत्सव का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, फिटनेस के महत्व को समझाना और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 29 अगस्त को 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों और क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। दूसरे दिन 30 अगस्त को जूनियर फुटबॉल (बालक वर्ग) के रोमांचक मुकाबले होंगे। वहीं, तीसरे और अंतिम दिन 31 अगस्त को जूनियर हैंडबॉल (बालिका वर्ग) की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी दिन खेल महोत्सव के समापन अवसर पर फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य साइकिल रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल होंगे।कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में मैदानों की सफाई, खेल सामग्री की व्यवस्था और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान कोच भी मौजूद रहेंगे, जो प्रतिभागियों को तकनीकी मार्गदर्शन देंगे।उन्होंने जिले के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें और राष्ट्रीय खेल दिवस की भावना को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी आवश्यक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: कल से तीन दिवसीय खेल महोत्सव #Three-daySportsFestivalStartsTomorrow #SubahSamachar