CG: जिले में तीन दिवसीय राज्य उत्सव का आगाज, कटघोरा विधायक रहे मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर कोरबा जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही तेजी से विकास हो रहा है और वर्तमान सरकार शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया, जिसमें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। राज्योत्सव के मुख्य आकर्षण के केंद्र सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। स्थानीय कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय प्रसिद्ध जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी, सूफी, लोकगीत गायक राहुल ठाकुर, तबला वादक प्रयत पांडे, बांसुरी वादक साखू राम खैरवार, आद्या कौशिक, परमानंद सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरबा, करतला, कटघोरा पाली की छात्राओं सहित अन्य कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गईं। देर रात्रि तक गायक षड़ंगी के जसगीत एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर दर्शक झूमते रहे। राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों पर आधारित स्टॉल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि पटेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन किया गया। महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल में अतिथियों द्वारा नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही वन विभाग के स्टॉल में स्थानीय उत्पादों का अवलोकन कर उनके निर्माण एवं उपयोग से अवगत हुए। कलेक्टर अजीत वसंत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय एवं कैबिनेट मंत्री देवांगन सहित जनप्रतिनिधियों के निर्देशन में जिले में शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 10:02 IST
 
CG: जिले में तीन दिवसीय राज्य उत्सव का आगाज, कटघोरा विधायक रहे मुख्य अतिथि #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaNewsToday #Chhattisgarh #CgNewsToday #SubahSamachar
