Chandigarh-Haryana News: नव नियुक्त सहायक लाइनमैन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

- बिजली आपूर्ति सुरक्षा और तकनीकी दक्षता पर रहेगा फोकसअमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने नव नियुक्त सहायक लाइनमैन (एएलएम) के लिए तीन दिवसीय कक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है। 19 से 21 नवंबर तक चलने वाला यह प्रशिक्षण पंचकूला स्थित एचपीटीआई, सेक्टर-26 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसमें करनाल, रोहतक, यमुनानगर, पानीपत, पंचकूला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और अंबाला सर्किल के कुल 40 एएलएम शामिल होंगे।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चयनित कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा मानकों, लाइन रखरखाव, वितरण तंत्र की कार्यप्रणाली, आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में प्रशिक्षित करना व उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने की तकनीकी क्षमता विकसित करना है। एचपीटीआई विशेषज्ञ उन्हें वास्तविक फील्ड परिस्थितियों, खतरा पहचान, सुरक्षित चढ़ाई तकनीक, लाइन फॉल्ट समाधान और उपकरणों के सही उपयोग के बारे में सिखाएंगे। प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य होगी। अनुपस्थिति की स्थिति में व्यय संबंधित एएलएम के वेतन से काटा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: नव नियुक्त सहायक लाइनमैन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू #Three-dayTrainingBeginsForNewlyRecruitedAssistantLinemen #SubahSamachar