Sant Kabir Nagar News: तीन बकाएदार हवालात में बंद, 25 लाख की वसूली
तीन बकाएदार हवालात में बंद, 25 लाख की वसूलीबकाया नहीं जमा करने वालों की चल व अचल संपत्ति नीलाम होगीसंवाद न्यूज एजेंसीसंतकबीरनगर। डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को एसडीएम ने तीन बड़े बकाएदारों को पकड़वा कर तहसील के हवालात में बंद करा दिया। विविध मद में 25 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। एसडीएम सदर अजय कुमार त्रिपाठी ने चेतावनी दी अविलंब बकाएदारों ने बकाया धनराशि जमा नहीं किया तो उनकी चल एवं अचल संपत्ति नीलाम करा दी जाएगी। इससे बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू की गई है। शहरी क्षेत्र में नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता और ग्रामीण क्षेत्र में नायब तहसीलदार सेमरियावां हरे राम यादव को जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम ने बताया कि तहसील खलीलाबाद के कोर्ट क्लेम के 6,41,164 रुपये के बकाएदार रामडवन निवासी गौरापार तथा कोर्ट क्लेम व बैंक के बकाएदार वीरेंद्र कुमार शर्मा बगहिया पर 1,89,475 रुपये बकाया है। विद्युत मद के बकाएदार सुंदर लाल यादव रौरापार पर 5,38,608 रुपये बकाया है। बकाया न जमा करने पर तीनों लोगों को पकड़वा कर हवालात में बंद कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी दिनों में इसी तरह अभियान चलाकर बड़े बकाएदारों को हवालात बंद किया जाएगा। एसडीएम के इस कड़े रवैए से तहसील के अन्य बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
Sant Kabir Nagar News: तीन बकाएदार हवालात में बंद, 25 लाख की वसूली #ThreeDefaultersLockedUp #RecoveryOf25Lakhs #SubahSamachar