Jalaun News: ट्रैक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत
कदौरा (जालौन)। कदौरा के थाना क्षेत्र कुंआखेड़ा गांव में शनिवार रात कोहरे के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। कुआंखेड़ा निवासी किसान मनोज कुशवाहा (30) शनिवार देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली में हरी मटर लेकर दादूपुर चौराहे पर बेचने गए थे। मटर व्यापारियों को तौलने के बाद ट्रॉली दादूपुर में खड़ी कर दी। ट्रैक्टर से मनोज के अलावा गांव के किसान भूरे पाल पाल (50), प्रताप कुशवाहा (55) और लोकेंद्र सिंह (25) घर लौट रहे थे। रात में कोहरा होने के कारण रास्ता नहीं दिख रहा था। इससे गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास ट्रैक्टर आठ फीट गहरी खाई में पलट गया। सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने भूरे, प्रताप और लोकेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मनोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर- फोटो : ORAI
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
Jalaun News: ट्रैक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत #Death #Police #Orai #Accaunt #SubahSamachar