Lucknow News: ठगी की रकम लोगों के खातों में मंगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ। लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम पर बैंक खाता खुलवाने और फिर उसमें ठगी की रकम मंगाने वाले गिरोह के तीन जालसाजों को पीजीआई पुलिस ने डलौना रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं, एक साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल, 40 हजार रुपये और तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने पीजीआई थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।पीजीआई थाने में तैनात दरोगा दिनकर वर्मा के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम सरोजनीनगर के हनुमानपुरी निवासी आदर्श कुमार प्रजापति, नीरज सिंह और महानगर का संजीव सिंह बताया। भाग निकले साथी का नाम मोहित बताया। चीन में बैठे सरगना को क्रिप्टो करेंसी में भेजी जाती थी रकमपूछताछ में आदर्श ने बताया कि वह लोगों को विभिन्न योजनाओं को लालच देकर उनके नाम पर बैंक में खाता खुलवाता था और उनकी पासबुक, चेकबुक व डेबिट कार्ड अपने पास रख लेता था। 24 सितंबर को उसने और नीरज ने बीबीडी निवासी युवक के खाते में ठगी के 60 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। इसी रकम को बांटने के लिए वह व अन्य आरोपी जमा हुए थे। बताया कि ठगी के गिरोह का सरगना चीन में है। वह लोगों से टेलीग्राम पर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में निवेश कराता है। फिर उनकी रकम खातों में ट्रांसफर करा देता है। आदर्श के मुताबिक वह खातों में जमा रकम निकालकर क्रिप्टो करेंसी के रूप में सरगना को ट्रांसफर कर देता है। इसके बदले में उसे कमीशन मिलता है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक अभी तक आरोपियों ने कितने लोगों के खाते में रकम मंगाई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:45 IST
Lucknow News: ठगी की रकम लोगों के खातों में मंगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार #ThreeFraudstersArrestedForTransferringFraudulentMoneyIntoPeople;sAccounts #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar