Alwar Crime: मकान खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर सात लाख की ठगी, पीतल के जेवर थमाकर भागे; तीन गिरफ्तार

अलवर जिले में पुलिस ने एक ठगी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह असली सोने के आभूषण बेचने के बहाने लोगों को पीतल के जेवर थमाकर लाखों रुपये की ठगी करता था। एनईबी थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर इन तीनों को दबोचा है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पीतल के गहनों से ठग लिए सात लाख रुपये यह घटना 16 सितंबर 2025 की बताई जा रही है। प्रार्थी हुकुमचंद, निवासी तुमरेला थाना लक्ष्मणगढ़ ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि दो व्यक्तियों ने उससे पहचान बढ़ाकर विश्वास जीता और मकान की खुदाई में सोने के जेवर मिलने का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने असली सोने के नाम पर पीतल के आभूषण देकर उससे सात लाख रुपये ले लिए और फरार हो गए। यह भी पढ़ें-Rajasthan:फर्जी पुलिस बनकर की पूर्व मंत्री की बेटी के घर डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार; पंजाब कनेक्शन आया सामने पुलिस कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एनईबी थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी कांबले शरण (IPS) के निर्देशन में जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। गिरोह से पूछताछ में खुल सकते हैं और राज पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इसी तरीके से कई जगह लोगों से ठगी कर चुके हैं। उनके नेटवर्क, ठगी के तरीकों और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:गुजरात के पर्यटक रेस्टोरेंट का 10,900 रुपये बिल दिए बिना भागे, होटल मालिक ने पीछा कर पकड़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar Crime: मकान खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर सात लाख की ठगी, पीतल के जेवर थमाकर भागे; तीन गिरफ्तार #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar